मैं अपनी नई पुस्तक 'बूझो तो जानें' आपके नन्हे हाथों में सौंप रहा हूं जिससे आप मनोरंजन के साथ- साथ और अधिक ज्ञानार्जन कर सकें। इसमें आपके लिए रोचक पहेलियां प्रस्तुत की गई हैं।
व्यक्ति की बुद्धि या समझ को विकसित करने और उसकी परीक्षा लेने के लिए जो सरस प्रश्न अथवा वाक्य प्रस्तुत किए जाते हैं उन्हें पहेली कहते हैं। पहेली में किसी वस्तु के लक्षण अथवा गुण घुमा फिराकर प्रस्तुत किए जाते हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि पहेली के