आर्यावर्त की पावन भूमि पर एक महान देश था भारत।वीरों के रक्त से आजाद इस देश की तकदीर कभी किसी एक के हाथ मे नही रहा । हर किसी ने इस पर शासन किया । पुर्तगाल से लेकर मुगलों तक ने यहाँ की सत्ता मे भाग लिया । इसी देश का एक मुख्य अंग दिल्ली। कभी मुगलों की राजधानी , तो गुरू गोविन्द सिंह की छावनी व मराठों की राजनीतिक भूमि रही इस भूमि का इतिहास बहुत सुनहरा व पुराना है । अंग्रेजी हुकूमत ने भारत पर दौ सौ हाल तक राज किया । उनहोंने अपनी राजधानी कोलकाता को बनाया।