आज सारी दुनिया जानती हैं कि इतिहास जानने का स्रोत पवित्र धर्म ग्रंथ भी होते हैं जिससे हमें उस समय का इतिहास पता चलता है। उनमें से पवित्र क़ुरआन भी एक धर्म ग्रंथ है जिससे उस समय का इतिहास तथा प्राचीन इतिहास भी पता चलता है। क़ुरआन में बहुत सी ऐसी चीज हैं जो पहले नहीं खोजी गई थी लेकिन अब वह खोजी जा चुकी है उन्हीं का विवरण इस पुस्तक में दिया गया है।
अभी भी बहुत सी चीज इस पुस्तक में रह गई है जो कि आपकी जानकारी में हो तो अवगत करायें, आपके लेख दर्ज करने का प्रयास करूंगा ।
धन्यवा
द