“अंकुरित होते बीजों में सही खाद पानी देंगे तो वृक्ष बनकर निश्चित ही फल भी अच्छे ही मिलेंगे”। 5 से 16 वर्ष के बच्चों को ध्यान में रखकर एक नए अंदाज में लिखी गई पुस्तक है "संपूर्ण श्री राम कथा"। यह सचित्र पुस्तक बहुत ही सरल शब्दों में प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करती है जिसे पढ़कर बच्चे आसानी से गोस्वामी तुलसीदास कृत श्री रामचरितमानस के भाव को समझ सकते हैं।
हमारे आराध्य श्री राम की महिमा को बच्चे आसानी से पढ़ व समझ सकें और पीढ़ी दर पीढ़ी युगों युगों