प्रस्तुत काव्य संग्रह शब्दों के विशाल आकाश में हम और आप निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहते हैं और चाहे अनचाहे रूप में शब्दों के द्वारा हम सब अपने सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में पक्षीयों के तरह उड़ते हुए न जाने कहां-कहां तक पहुंच जाते हैं। जिससे कि हम निरंतर भाषाई अभिव्यक्ति,कौशलों के द्वारा अपनी बात को इस काव्य संग्रह में संकलित रचनाओं के द्वारा जान पाएंगे