नव वर्ष के शुभ अवसर पर एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा " ख्यालों की दुनिया.... " पुस्तक प्रकाशित होगी। जिसका विमोचन 31 दिसम्बर ठीक रात 12 बजे किया जाएगा। जिसकी संकलनकर्ता मुस्कान केशरी जी और संपादक अरूण कुमार शुक्ल जी हैं। साथ ही इस पुस्तक में कुल 51 सह लेखक एंव लेखिका सम्मिलित हैं। सभी नें एक से बढ़कर उत्कृष्ट स्वरचित रचनाओं सें पुस्तक का सृजन किया गया।