इस पुस्तक में मानववादी ( Humanist ) विचारधारा पर आधारित गीतों और कविताओं का संग्रह किया गया है। इसमें फिल्मी, गैर-फिल्मी गीत भी शामिल हैं। कविताओं में प्रसिद्ध साहित्यकारों जैसे हरिशवंश राय बच्चन, दिनकर, मुक्तिबोध, दर्शन सिंह आवारा, प्रो. मोहन सिंह, रणजीत के साथ नई प्रतिभाओं जैसे शकील प्रेम, भुवन प्रताप, बच्चा लाल उन्मेष आदि को भी स्थान दिया है। हिन्दी, उर्दू और पंजाबी भाषा की रचनाओं को स्थान दिया गया है। इसमें पाठक को विज्ञान मिलेगा, मानवता मिलेगी, और इसके