हम मन के उद्गारों को कविता द्वारा अभिव्यक्त करते हैंI कविता द्वारा विषय को समझना व कण्ठस्थ्य करना सरल होता हैI मेरी कविताओं का विषय बचपन में खेले जाने वाले खेल, देश व समाज में प्रतिदिन घटित हो रही घटनाओं पर आधारित हैंI यह पुस्तक लिखने का उद्देश्य पाठकों के ह्रदयपटल पर अपना स्थान अंकित करना हैI मैंने पहली बार कुछ लिखा है, इसलिए भरसक प्रयास किया है कि पाठक इन कविताओं को पढ़कर इनसे जुड़ाव महसूस कर सकें और मैं अपनी इस कोशिश मैं सफल हो सकूँI