अपनी पृथ्वी के लगभग सभी धर्म में कोई न कोई भविष्यवाणी अवश्य है। उसकी भविष्यवाणी का स्रोत उनके धर्म ग्रंथ है, उनमें से इस्लाम धर्म का एक पवित्र ग्रंथ पवित्र कुरान है। इस पुस्तक में इस ग्रंथ से रिलेटेड भविष्यवाणी प्रस्तुत की गई है, और यह भविष्यवाणी बाइबल में भी मौजूद है जो कि ईसाई और यहूदी भी मानते हैं।
इसे पढ़ें और लाभ उठाएं यदि कोई और अधिक आपके पास जानकारी हो तो अवगत कारण मैं आपकी जानकारी को साझा करने का प्रयास करूंगा। धन्यवाद