वर्ण पिरामिड बढ़ते हुए वर्ण क्रम में प्रथम, द्वतीय, तृतीय ऐसे सात पंक्तियों की पिरामिड आकार की एक सुंदर रचना है ।जाने-माने कवि, साहित्यकार एंव शिक्षक आदरणीय समीर उपाध्याय 'ललित' ने उपरोक्त विधा को बड़ी ही खूबसूरती से सभी विषयों पर एक से बढ़कर एक पिरामिड रचनाएँ प्रस्तुत की हैं जो यह साबित करती हैं कि साहित्य के प्रति आपकी रुचि और भाव तथा शिल्प के प्रति मजबूत पकड़ है ।