“कहानियाँ यादों की” यह केवल कहानियाँ नहीं अपितु मेरा सपना है जो कि पूर्ण होने जा रहा है। जीवन यात्रा में उम्र के इस मोड़ तक पहुँचते हुए बहुत से लोगों से मेरा मिलना हुआ। बहुत लोगों ने मुझे बेहद ख़ुशी और अपनापन दिया और कुछ ने केवल अनुभव। अपने उन अनुभवों को और ख़ुशियों को कहानियों के रूप में मैंने साकार रूप में डालने की कोशिश की है।