यह पुस्तक NBT में प्रकाशित मुरली मनोहर श्रीवास्तव के सर्वाधिक पापुलर ब्लाग्स का कलेक्शन है , जिसे रीडर्स ने मोस्ट पापुलर ब्लाग्स की कैटेगरी में ला खड़ा किया है ।
यह ब्लाग्स पाठक के भीतर एक लहर पैदा करने के साथ ही उसे एक बार फिर से जीने के लिए तैयार कर देते हैं , जिसे पढ़ कर व्यक्ति अपने दिल के भीतर हंसने और रोने लगता है । एक बार किसी ब्लाग को पढ़ना शुरू करने के बाद वह कुछ इस तरह खो जाता है कि उसे अपना और अपने आस पास का पता नहीं होता ।