आप सभी का स्वागत है मेरी शब्दों की जादूगरी में, मैं हमेशा से कुछ ना कुछ लिखती रहती थी मेरे बचपन के समय से, पर कभी ये नहीं सोचा था कि इक दिन मेरा ये शौंक मेरी जिंदगी बन जायेगा ,मुझे लिखना बहुत पसंद है मैं हर विषय पर लिखने की कोशिश करती हूं और लोगों के दिलों को अपनी लेखनी के द्वारा टटोलने की कोशिश करती हूं! आपको मेरी इस किताब में बहुत सी कविताएं शायरी गजल कुछ विचार और बहुत सी बातें मिलेंगी जो आपके दिल को छू जायेगी!कई प्यार भरी नज़्म लिखी है मैंने और कही किसी के