बरसात प्रेम की अनुभूति है। प्रेम की यह अनुभूति आदमी के दुःख को कम करती है। तभी वर्षाऋतु कविता के घर में उत्सव की तरह दिखाई देती रही है। यानी कविता आदमी के जीवन में उत्सव का विकल्प है और यही कारण है कि ‘सुहानी बरसात’ में शामिल की गई कविताएँ आदमी के दुःख को कम करने का एक अच्छा प्रयास कहा जा सकता है। पुस्तक में शामिल अधिकतर कवि-कवयित्री जिस तरह नए पत्ते की तरह ताज़ा हैं, मुलायम हैं, जीवंत हैं, उसी तरह कविता की भाषा भी दूब की मानिंद नई है। सच कहिए तो इसी दूब में ब