आज विश्व पानी की कमी से जूझ रहा है। कई देशों में दैनिक उपयोग के पानी और पेयजल की अत्यधिक कमी हो चुकी है। किसी ने यह भविष्यवाणी की थी कि अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए लड़ा जाने वाला है। इसका सबसे ज्यादा असर आने वाली पीढ़ियों को झेलना होगा। अतः इस ओर शुरुआत अभी ही करनी होगी। इस पुस्तक में जंगल के जानवरों की कहानी के द्वारा बच्चों में जागरूकता लाने और पानी से समुचित प्रयोग और पुनः प्रयोग के साथ-साथ पानी की आपूर्ति की ओर भी ध्यान देने की ओर आकर्षित किया गया है।