पुस्तक के बारे में
इस काव्य संग्रह में कुल 31 कवियों और शायरों की कविताएँ, नज्में, गीत, गजल, दोहे तांका, हायकू, मुक्तक आदि शामिल हैं । संकलन में प्रकाशित सभी कवियों ने अपनी अनुमति ईमेल(प्रो.ताराशंकर शर्मा पाण्डेय, युवराज भट्टराई, प्रो.रवीन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.अलका सिंह, विनोद कुमार जैन, डॉ.प्रज्ञा पाण्डेय, महावीर उत्तरांचली, प्रीती सिंह, प्रज्ञा दूबे, डॉ.आभा झा, डॉ.शालीन सिंह, कुशाग्र जैन, डॉ. एस.एन.झा, डॉ.पूजा झा, सिन्धु मिश्रा) फोन(डॉ.रीता त्रिवेदी, डॉ.प्रवेश सक्सेना), फेसबुक(हरदीप सबरवाल, हरिनारायण सिंह हरि, राम किशन शर्मा), व्हाट्सएप (मुकुल महान, अरशद जमाल, पंकज प्रसून, वाहिद अली वाहिद, डॉ.शैल वर्मा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनीस शाह अनीस, डॉ.प्रवेश सक्सेना, परमानन्द भट्ट) आदि के भेजी हैं । रचनाकारों द्वारा अनुमति के पश्चात् ही उनकी रचनाओं सम्मिलित किया गया है । जिन रचनाकारों ने रचना भेजने के बाद किसी भी माध्यम से अनुमति नहीं प्रदान की उनकी कविताओं को हटा दिया गया है । अत: रचनाकारों का इस विषय में विवाद करने का कोई अधिकार नहीं है ।