हर इंसान रोजाना कोई न कोई सपना जरूर देखता है भले ही वह इंकार करें लेकिन देखता जरूर है, यह हकीकत है। क्या सपने का संबंध है समानांतर संसार (parallel universe) से है।
यह आज तक एक रहस्यमय गुत्थी है।
अधिकतर वैज्ञानिक दिमाग की ही उपज मानते हैं।
मैं भी कुछ सपने में ऐसे दृश्य देखे हैं जो पहले कभी नहीं देखे थे कुछ दृश्य तो कुछ महीना या कुछ साल बाद बिल्कुल सेम टू से दिखे और कुछ आज तक नहीं देखे।
हो सकता है एलियन भी इस संसार के वासी हो जिसको हम पैरेलल यूनिवर्स कहते हैं। भले ही यह काल्पनिक लगता हो लेकिन विज्ञान भी इस विषय पर संपूर्ण कल्पना नहीं कह सकता।
इस विषय पर धर्म भी कुछ स्पष्ट नहीं कहता । विज्ञान निरंतर खोजबीन में लगा रहता है। इस विषय पर आपके सामने कुछ जानकारी रखी है, यह आप पर ही निर्भर करता है इसे किस तरीके से आप समझेंगे यदि इस विषय पर आपके कुछ अनुभव या जानकारी अधिक हो तो कृपया बताएं।
धन्यवाद।