पृथ्वी पर ब्राह्मणों का एक वर्ग है जिसे शाकद्वीपीय ब्राह्मण के नाम से
जाना जाता है। यूँ तो ये पूरे भारत में रहते हैं,किन्तु इनकी संख्या
विहार में विशेष कर मगधक्षेत्र में अधिक है । उत्तरप्रदेश, राजस्थान,
गुजरात, मध्यप्रदेश आदि प्रान्तों में भी काफी संख्या में हैं। इनके विषय
में तरह-तरह की भ्रान्तियां हैं कि ये कौन हैं कहां के मूल वासी है ।
आधुनिक शोधकर्ता तरह तरह की बातें करते हैं और शाकद्वीप का इस धराधाम पर
भौगोलिक अस्तित्व खोजते हैं, किन्तु शोधकर्ता ये नहीं जानते कि पौराणिक
भूगोल में जो ब्रह्माण्ड का स्वरुप दर्शाया गया है उसके अनुसार उन्हें
शोध करना चाहिए। अस्तु लोगों में बहुत तरह की भ्रान्तियां है। उन्हीं
भ्रान्तियों पर प्रकाश डालने वाला मेरा ये लघुशोध ग्रन्थ है। आशा है
पाठकों के लिए विशेष उपयोोगी हो।