नमस्कार ! प्यारे भाईयों एवं बहनों, मैं रौशनी अरोड़ा 'रश्मि' एक बार फिर आप सभी के समक्ष एक बहुत ही बहतरीन 'साझा संग्रह' लेकर उपस्थित हो रही हूँ। ये 'साझा संग्रह' दुनियाँ-भर के तमाम नए-पुराने सभी साहित्यकारों एवं हमारे बॉलीवुड के आदरनीय 'अभिनेता' 'डॉ. के. एल. परमार, उर्फ़ कान्तिलाल परमार जी को, 'मेरी' यानी रौशनी अरोड़ा 'रश्मि' की तरफ से समर्पित है। कहते हैं कि अभिनेता तो अभिनेता ही होता है, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, बस वो अभिनेता होता है। आदरणीय डॉ. के. एल. परमार जी बॉलीवुड के होनहार अभिनेता होने के साथ-साथ एक पत्रकार व एक बेहतर रचनाकार भी हैं। ये हमारा परम सौभाग्य है की ऐसे महान अभिनेता की रचनाएँ भी हमारे इस 'साझा संग्रह' साहित्यकारों की महफ़िल में शामिल हैं। आप सभी को जानकर बेहद खुशी होगी कि अभिनेता डॉ. के. एल. परमार जी की पहली फिल्म एक ब्लैक नाईट रिलीज़ हो चुकी है और बहुत जल्द इनकी दूसरी फिल्म युद्ध एक्शन भी रिलीज़ होने वाली है। आप सभी 'साहित्यकारों' एवं अभिनेता डॉ. के. एल. परमार जी का तहेदिल से आभार। आशा करती हूँ की हमारा ये तीसरा 'साझा संग्रह' साहित्यकारों की महफ़िल समस्त संसार में धूम मचादे और हम सभी की मेहनत पे चार चाँद लग जाए। आप सभी अपना साथ और स्नेह मेरे साथ ऐसे ही सदा के लिए बनाए रखना और सदैव मुझे अपना सहयोग देते रहना। धन्यवाद! आप सबकी अपनी चहेती :--
रौशनी अरोड़ा ‘रश्मि’