कयामत अर्थात प्रलय अर्थात जब से संसार बना है जो भी संसार में है जीवित तथा निर्जीव चीज सब नष्ट हो जाना को ही प्रलय कहते हैं। यह बात विज्ञान भी बताती है कि एक न एक दिन यह धरती संसार पूरा नष्ट हो जाएगा, इसी प्रकार की व्याख्या इस्लाम में भी है जिसको कयामत कहते हैं और इस्लाम में कयामत की क्या निशानियां है? इसका विवरण इस पुस्तक में दिया गया है। उनमें से कुछ घटित हो चुके हैं और ख़त्म हो चुके हैं - हालाँकि उन्हें दोहराया जा सकता है - और उनमें से कुछ प्रकट हो चुके हैं और चल रहे हैं, और कुछ अभी तक नहीं हुए हैं। अर्थात जिस प्रकार से मनुष्य का जीवन नष्ट होने को करीब होता है तो उसको कुछ लक्षण अर्थात निशानी दिखाई देती है इसी प्रकार से जब संसार यह नष्ट होने को होगा तब कुछ कयामत की निशानी जाहिर होगी वह क्या निशानियां है, इस पुस्तक में पढ़ें, ज्ञान बढ़ाएं और इसके अलावा आपको कोई अधिक जानकारी है तो कृपया अवगत काराये आपकी जानकारी को मैं साझा करने का प्रयास करूंगा।
धन्यवाद