नारी मन की सतरंगी भावनाओं को उजागर करती ये कहानियाँ आपको भी कहीं ना कहीं छू कर सोचने पर मजबूर कर देगी कि नारी का स्थान हमारे समाज में सबसे ऊँचा हो और उसे सब देवी भाव से देखें और सम्मान करें। नारी स्वयं भी अपने को हीन भावना से ना देखे। नारीत्व की गरिमा से भरी अपने परिवार, समाज और देशहित कार्यों में भरपूर सहयोग करे।