ये किताब कुछ कविताओं का संग्रह है। जो मेरे द्वारा लिखी गई है । जो मेरे आपकी हर किसी की जिंदगी से कही न कही जरूर जुड़ी है ।मेरा मानना है हर किसी के अंदर के लेखक छुपा होता है बस वो अपनी लेखनी को छुपा कर रखता है । अपने अंदर छुपे जज्बात की तरह ।मुझे शुरू से ही कविताओं का शौक रहा है उन्हे सुनने और पढ़ने का।मैं कोई पुराना कवि नही हू हां पर कई बार पुरानी बातें जरूर लिख देता हु।मेरी यादों का सफर ।ये मेरी दुनिया मेरी किताबों का सफर।जहा पहुंच कर हम रुक जाना चाहते है कुछ