इस 'नए पत्ते' में पाठक खुद को तलाशते नज़र आएंगे। इस पुस्तक की एक एक कविता वर्तमान हालात का सच्चा आइना पेश करता है। कवितायेँ, जीवन की समझ और मानव की जद्दोजहद के साथ आगे बढ़ती जाती है। ये कविताएं कहीं पाठक को साथ लेकर चलती है तो कहीं उसे रास्ता बताकर आगे निकल जाती है।