फ़रिश्ते, जिन्नी, कोहिनूर हीरा, बहुत सुनते थे बचपन की कहानियों में, लेकिन कभी सोचा भी नहीं था, कि आज की मतलबी दुनिया में, जहां अपने सगे खून के रिश्ते भी अपने नहीं होते, वहां एक शक्स ऐसा भी होगा, जिससे मिलकर यकीन हो जाएगा, कि आज की दुनिया उतनी भी बुरी नहीं है जितनी हम समझते हैं।
एक फ़रिश्ते की तरह वो आए, और इत्र की खुशबू की तरह सभी के मन मस्तिष्क में घुल गए। प्रभावशाली व्यक्तित्व, हुनरमंद, बुद्धिमत्ता के धनी, मोहक, कलात्मक, मिलनसार, शुभचिंतक, परिपक्व, गं