"हरकतें" " एक हिन्दी काव्य सन्कलन है जिसमे की जिन्दगी के अलग अलग रन्गो और ज़ज़्बातो का वर्णन गज़ल नज़्म व शायरी, कविताओ को माध्यम बना अभिव्यक्त किया गया है ,दुनिया व हालात हमेशा कितने भी अच्छे या बुरे क्यू ना हो हम सभी के अन्दर अनकहे अन्सुने ज़ज़्बात शोर करते रहते है, ना तो दौलत ना भोतिक परिपुर्णता कभी कभी इस कशमकश मे साथ दे पाती है और जीवन मे सुकून भर पाती है, अन्दर की ये ज़ज़्बाती खनक तब तक शान्त नही होती जब तक हम इसको स्वयम देख कर समाधित, या अबिव्यक्त ना कर दे, मैने भी अन्दर के अनेको ज़ज़्बातो को अभिव्यक्ती दी और शूञता भरी रिक्त पन्क्यियो मे एक साथी और निर्देशक तलाशा,, आप का वो साथी जो जीवन भर आपका साथ नही छोडेगा वो सिर्फ़ आप है, अपना हाथ थामिये और इस ज़िन्दगी की राह मे आगे बढते जाइये, कलम से मैने अपनी भावनाओ व सान्सारिक विश्लेषण पर सवाल किये तो इसने निर्देशक की भाती जवाब भी प्रदान किया है और काव्य सदेव से मेरे लिये इस प्रक्रिया का माध्यम रहा है, तो शुरू करते है एक सफ़र मेरी ज़ज़्बाती खनक और कविताओ पर आशा है आपको मेरा यह सन्कलन पसन्द आये
...धञवाद
लेखिका की कलम से