"कलर्स ऑफ हैप्पीनेस" एक बहुत ही खास किताब है, जिसमें अनेक लेखकों ने अपनी होली की सुनहरी यादों को पन्नों के माध्यम से अपने भावनाओं को व्यक्त किया है। ये पुस्तक इसलिये भी खास है क्योंकि, इसमें लिखने वाले लेखक हर उम्र के है जिनकी सोच हर उम्र के पहलुवों को दर्शाती है।
इसमें कविता और कहानी सम्मलित है। आशा है आपको पुस्तक जरूर पसन्द आएगी और आपको अपने बचपन के यादों का सैर कराएगी और हमें यकीं है की आप इस किताब के सहारे अपने बचपन के कुछ यादों को फिर से जी पाएगे । कुछ पुराने कुछ नए ज़माने के त्योहारों को देखेंगे नए सिरे से फिर अपने जीवन को मीठी यादों को भूले बिसरे किस्से कहानीयों को अपने जीवन के बेहतरीन हिस्से को दुबारा जी लेंगे ।।