इस पुस्तक के काव्य संकलन में वे तमाम मुद्दे सम्मिलित हैं जो ज्वलंत एवं आम जीवन में उपयोगी हैं | इस पुस्तक में विभिन्न विषय जैसे प्रेम, करुणा, दया संघर्ष, लाचारी-गरीबी, अपराध, देशभक्ति, राजनीति, नैतिकता, शिस्टाचार, शिक्षा इत्यादि विषयों पर आधारित कविताएं शामिल हैं | साथ ही बड़े ही अलग एवं बेहतरीन four liners और two liners भी पुस्तक का एक अभिन्न हिस्सा हैं |
यह पुस्तक हर एक आयु वर्ग को ध्यान में रखकर लिखी गई है जिसमें पाठकों को कभी अपने बचपन की यादें ताज़ा होंगी तो कभी युवा होने का अहसास होगा | साथ ही पाठकों को पुस्तक पढ़ने के बाद ज़िंदगी की जिम्मेदारियों की अनुभूति होना भी लाजमी है |
यह पुस्तक चूँकि अधिकतम एवं विभिन्न विषयों को समाहित करती है, इसलिए यह पुस्तक विभिन्न आयोजनों के अवसर पर एंकरिंग करने में बेहद कारगर साबित हो सकती है | इस डिजिटल दौर में वैसे तो इंटरनेट पर बहुत कुछ उपलब्ध हो जाता है मगर वहाँ ढूंढने में वक़्त की बर्बादी भी एक हक़ीक़त है जिसे कोई नकार नहीं सकता | इस बात को मद्देनजर रखते हुए यह पुस्तक सही समय पर पाठकों को सही शब्दों का चुनाव करती हुई कविता या शायरी उपलब्ध कराने में समर्थ होगी, ऐसी आशा एवं विश्वास करता हूँ |
यह पुस्तक काव्य प्रेमियों के लिए लिखने एवं पढ़ने का एक नया नजरिया प्रदान करने में भी सहायता प्रदान करेगी और एक बेहतर दिशा दिखाने में सहायक होगी |