गज़ल ऊर्दु भाषा की सब से कीमती दौलत हैं l ऊर्दु शायरी की सब से अधिक पसंद की जाने वाली विधा गज़ल ही हैं l गज़ल ही हैं जिस ने ऊर्दु शायरी को विश्व के साहित्य में इज़्ज़त का मुकाम दिलाया l
गज़ल ऊर्दु शायरी की आबरू हैं l हमारी संस्कृती गज़ल में और गज़ल हमारी संस्कृती में ढली हैं दोनों की दिशा और रफ़्तार एक दूसरे से मिले हुए हैं l यहीं कारण हैं कि, हमारी संस्कृती की आत्मा गज़ल में और गज़ल की आत्मा हमारी संस्कृती में बेनकाब नज़र आती हैं l
प्रस्तुत संपादित ग़ज़ल संग्रह "कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे (उर्दू के जगप्रसिध्द 12 कवीयों की सदाबहार ग़ज़लों का संग्रह)" ऐसी ही ग़ज़लों का संग्रह है l प्रस्तुत संग्रह में उर्दू के जगप्रसिध्द 12 कवीयों की सदाबहार ग़ज़लों को एकत्रित किया गया है l