'लाल मन' शीर्षक का अर्थ है, 'ऐ रेड माइंड', माने सूजे हुए विचार. ये क़िताब का अधिकतम हिस्सा लॉकडाउन के समय में लिखा गया है. इससे शायद आप समझ सकते है की लेखिकी में सूजन क्यूँ आयी होगी? लालमन एक नौयुवक है जो की भारत के एक महानगर में रहता है. वो अपने आसपास के वातावरण से बहोत प्रभावित है. लालमन की कहानी आदर्श और यथार्थ के बीच में झूलते रहती है. वो कोई तैराकी के तरह इस द्वन्द के सागर को पार करने में लगा हुआ है. एक के बाद एक, जब तेज लहरों सी गिरती हुई जीवन के बहुरुपी